Rajasthan police exam syllabus

Rajasthan police exam syllabus 2020
 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2020,इस परीक्षा का सिलेबस आपके सामने तैयार हैं ।  जो राजस्थान पुलिस की वेबसाइट से लिया गया है । 
तो दोस्तों आप भी हो जाइए एग्जाम की  तैयारी के लिए तैयार 🚨
हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा सिलेबस समझाने की कोशिश करेंगे, तो करते हैं शुरू । 
 राजस्थान पुलिस का परीक्षा का जो चरण होगा  4 चरणों में इसकी परीक्षा होगी । 
प्रथम लिखित परीक्षा जिसके अंक होंगे 75 अंक होगें।
दूसरे नंबर पर शारीरिक दक्षता परीक्षा उसके नंबर होंगे 15 अंक , तीसरे नंबर पर दक्षता परीक्षा जो सिर्फ कांस्टेबल चालक आवेदकों के लिए होगी उसके नंबर होंगे 15 अंक और चौथे नंबर पर आती है स्पेशल क्वालिफिकेशन जिसमें एनसीसी होमगार्ड और पुलिस से संबंधित कोई और उपाधि प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किए जाएंगे जो होंगे 10 अंक का यह तो हो गया सम्पूर्ण सिलेबस। 

अब देखते है लिखित परीक्षा सिलेबस ,जो इस प्रकार है लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 75 अंकों का जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न होंगे । समय होगा 2 घंटे का ,अगर आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं, तो उस प्रश्न के अंक का 25% अंक काट दिया जाएगा ।  यह परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट पर होगी ,प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम अंकों का विवरण के प्रत्येक भाग प्रश्नों की संख्या निम्नानुसार होगी। 

अ -  60 प्रश्न - 30 अंक ( विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान ) 

ब - 35 प्रश्न  - 17.5 अंक ( सामान्य ज्ञान सामान्य  विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर ) 

स - 10 प्रश्न  - 05 अंक    ( महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान /नियमों की जानकारी इससे संबंधित कुछ जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी) 

द - 45 प्रश्न  - 22.6 अंक  (  राजस्थान के इतिहास, संस्कृति ,कला ,भूगोल ,राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि) 

आवेदन के लिए-  www.police.rajasthan.gov.in 

Comments

Popular posts from this blog

करोड़ कमाने है तो नौकरी छोडो़