Posts

Showing posts from January, 2020

Rajasthan secondary education bord 2020

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कक्षा 10 और 12 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है । इसी समय सारणी को ध्यान में रखते हुए, परीक्षा की तैयारी करें |  कुछ विद्यार्थी अभी भी गहरी नींद में है, कि अभी तो एग्जाम दूर है । मेरे उन सभी विद्यार्थियों से निवेदन है ,कि मात्र 2 महीने आपके सामने बचे हैं।  मात्र 2 महीनों के बीच में आपको तैयारी करनी है । इस तैयारी को किस तरीके से करनी है ,वह मैं आपको बता सकता हूं ।  तो दोस्तों शुरू करते हैं आज का सही चैप्टर और कैसे करनी है तैयारी यह मैं आपको बता देना चाहता हूं ।  1-  2 महीनों तक आपको मोबाइल मौज मस्ती घूमना फिरना और चैट सपाट को अलविदा बोलना पड़ेगा।  2-   आपको सुबह 4:00 बजे उठकर पढ़ाई स्टार्ट करनी पड़ेगी रात को 9:00 बजे ही सो जाइएगा, रात को ज्यादा पढ़ने से कोई फायदा नहीं होगा यह मेरा प्रेक्टिकल अनुभव है । सुबह पढ़ने से जितनी आपकी मेमोरी में सेव होता है उतना रात को पढ़ने से नहीं होगा ।   3- अगर आपके 6 विषय हैं, तो आपको 6 विषय को 6 भागों में डिवाइड कर देना है। जैसे आपके पास बचे हैं अभी 2 महीने। मैं आपके 2 महीने पूरे नहीं लेना चाहता, आपक