Rajasthan secondary education bord 2020

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कक्षा 10 और 12 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है । इसी समय सारणी को ध्यान में रखते हुए, परीक्षा की तैयारी करें | 

कुछ विद्यार्थी अभी भी गहरी नींद में है, कि अभी तो एग्जाम दूर है । मेरे उन सभी विद्यार्थियों से निवेदन है ,कि मात्र 2 महीने आपके सामने बचे हैं।  मात्र 2 महीनों के बीच में आपको तैयारी करनी है । इस तैयारी को किस तरीके से करनी है ,वह मैं आपको बता सकता हूं । 

तो दोस्तों शुरू करते हैं आज का सही चैप्टर और कैसे करनी है तैयारी यह मैं आपको बता देना चाहता हूं ।
 1-  2 महीनों तक आपको मोबाइल मौज मस्ती घूमना फिरना और चैट सपाट को अलविदा बोलना पड़ेगा। 

2-  आपको सुबह 4:00 बजे उठकर पढ़ाई स्टार्ट करनी पड़ेगी रात को 9:00 बजे ही सो जाइएगा, रात को ज्यादा पढ़ने से कोई फायदा नहीं होगा यह मेरा प्रेक्टिकल अनुभव है । सुबह पढ़ने से जितनी आपकी मेमोरी में सेव होता है उतना रात को पढ़ने से नहीं होगा ।  

3- अगर आपके 6 विषय हैं, तो आपको 6 विषय को 6 भागों में डिवाइड कर देना है। जैसे आपके पास बचे हैं अभी 2 महीने। मैं आपके 2 महीने पूरे नहीं लेना चाहता, आपके मैं लूंगा 50 दिन 50 दिन में 6 विषय कंप्लीट करने हैं ।
और वह कैसे करने हैं  , यह भी आपको बताऊंगा प्रथम आप  सभी विषय की लिस्ट बना लीजिए । विषय के नाम के आगे लिख दीजिए टोटल चैप्टर जितने भी होते हैं। 

4 - रात को 8:00 से 9:00 के बीच आप जितना भी पढ़ सकते हैं पढ़ लीजिए, जो आपने रात को पढा था। वही चैप्टर आपको सुबह 4:00 से 5:00 के बीच में रिवीजन करना है । 

5 -  आज से  आपको दिन के 3 चैप्टर कंप्लीट करने हैं ,प्रतिदिन 3 अध्याय आप कंप्लीट करते हैं ,तो 50 दिन में 150 अध्याय कंप्लीट हो जाएंगे। मुझे जहां तक अनुभव है, आपकी कक्षा के सभी विषयों के अध्याय मिलाकर 150 के लगभग ही होते होंगे । 

6 -  पढ़ाई करते समय एक नोटबुक अपने पास में रखें ,नोटबुक मैं वह सब कुछ लिखते रहें ,जो  आप को कुछ स्पेशल लगा हो। 

7 - कोई भी विषय इतना कठिन नहीं होता जितना आप समझ लेते हैं ।  एक छोटी सी शुरुआत कठिन से कठिन कार्य को भी बिल्कुल सरल बना देती है ,इसलिए एक -एक कदम चलने की शुरुआत कीजिए कोई भी विषय आपको कठिन नहीं लगेगा । 

8-  अगर आपका मकसद पढ़ाई करने का है ,तो ही आप परीक्षा की तैयारी कीजिए । वरना बेवजह अपना समय बर्बाद मत करो । क्योंकि यह समय वापस नहीं मिलने वाला। अगर आपकी इच्छा पढ़ाई करने की नहीं है, तो आप यह परीक्षा की तैयारी  करने की कोशिश मत करो। 

9 -  कक्षा 10 और 12 वीं मैं जो भी विद्यार्थी पढ़ रहे हैं ,उनके लिए यह दोनों कक्षाएं एक नीव का पत्थर साबित होगी । क्योंकि जो विषय आप इन कक्षाओं में पढ़ रहे हैं वही विषय आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत सहयोग करेंगे । इसलिए जितना हो सके इन विषयों का गहन अध्ययन किजिए। 

Comments

Popular posts from this blog

करोड़ कमाने है तो नौकरी छोडो़