Posts

करोड़ कमाने है तो नौकरी छोडो़

Image
 नमस्कार ! आज हम बात करेंगे कि क्या एक नौकरी वाला आदमी भी करोड़पति बन सकता है ।  नौकरी करने वाला व्यक्ति भी करोड़पति बन सकता है ,पर नौकरी के साथ-साथ उसको कोई अन्य बिजनेस ही करना पड़ेगा । क्योंकि नौकरी में जो वेतन मिलता है ,वह वेतन सिर्फ एक परिवार को ठीक-ठाक चलाने के ही काम आता है। अगर आपको हकीकत में अपने सपनों को पूरा करना है तो बिजनेस या नेटवर्क मार्केटिंग करनी ही पड़ेगी। आजकल का युवा सिर्फ और सिर्फ 9 से 5 की नौकरी में इंटरेस्ट लेने लगा है । हर कोई चाहता है कि उसे ज्यादा मेहनत ना करने पड़े । अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार हैं, बिजनेस करने का हुनर है तो आपको एक बिजनेस की तैयारी कर लेनी चाहिए। नौकरी करने के लिए आपको पढ़ाई करना जरूरी है, पर बिजनेस करने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती । जबकि डिग्री वाले लोग आपके यहां पर नौकरी करने जरूर आएंगे ।  जितना जल्दी हो सके एक छोटे से बिजनेस की शुरुआत कीजिए , यही छोटा बिजनेस एक बड़े आकार में परिवर्तित हो जाएगा । 

Rajasthan secondary education bord 2020

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कक्षा 10 और 12 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है । इसी समय सारणी को ध्यान में रखते हुए, परीक्षा की तैयारी करें |  कुछ विद्यार्थी अभी भी गहरी नींद में है, कि अभी तो एग्जाम दूर है । मेरे उन सभी विद्यार्थियों से निवेदन है ,कि मात्र 2 महीने आपके सामने बचे हैं।  मात्र 2 महीनों के बीच में आपको तैयारी करनी है । इस तैयारी को किस तरीके से करनी है ,वह मैं आपको बता सकता हूं ।  तो दोस्तों शुरू करते हैं आज का सही चैप्टर और कैसे करनी है तैयारी यह मैं आपको बता देना चाहता हूं ।  1-  2 महीनों तक आपको मोबाइल मौज मस्ती घूमना फिरना और चैट सपाट को अलविदा बोलना पड़ेगा।  2-   आपको सुबह 4:00 बजे उठकर पढ़ाई स्टार्ट करनी पड़ेगी रात को 9:00 बजे ही सो जाइएगा, रात को ज्यादा पढ़ने से कोई फायदा नहीं होगा यह मेरा प्रेक्टिकल अनुभव है । सुबह पढ़ने से जितनी आपकी मेमोरी में सेव होता है उतना रात को पढ़ने से नहीं होगा ।   3- अगर आपके 6 विषय हैं, तो आपको 6 विषय को 6 भागों में डिवाइड कर देना है। जैसे आपके पास बचे हैं अभी 2 महीने। मैं आपके 2 महीने पूरे नहीं लेना चाहता, आपक

नोकरी करे या बिजनेस

Image
नोकरी करने से आजतक किसी के सपने पुरे नही हुए , दुनिया में जितने भी आमिर आदमी है उन्होंने नोकरी तो की थी पर समय के साथ खुद को बदल दिया था | शेयर मार्किट का किंग वारेन बुफेट अगर नोकरी ही करते तो आज उन्हें सिर्फ उनके पडोसी ही जानते | धीरू भाई अम्बानी जिनका नाम भारतीय व्यवसाय जगत में सबसे उपर आता है ,वोटो पेट्रोल पम्प पर नोकरी कर रहे थे ,पर उनके सपने बड़े थे ,इस वजह से आज धीरू भाई अम्बानी भारतीय इतिहास के एक महान आदमी माने जाते है |     धीरू भाई अम्बानी की बिओग्राफी -  https://amzn.to/2uaEYrl  एक बार इस महान  इंशान की जीवनी अवश्य पढ़े | मेरे सभी मित्रो से मै आग्रह करना चाहूँगा की आप नोकरी करते है तो अच्छी बात है ,पर इसके साथ आप कोई पार्ट टाइम खुद का बिजनेस अवश्य करे , जब कभी भी आप की नोकरी ,आप  को धोखा दे देगी तो आप का ये बिजनेस आप का साथ अवश्य देगा | एपल और माइक्रौसौफ़्ट कम्पनी के डायरेक्टर कोई महान इंशान बनकर ही पैदा नही हुए थे , ये इंशान भी हमारी तरह ही एक सामान्य इंशान थे पर उन्होंने समय का महत्व समझा और खुद की ताकत को पहचाना | आप लोगो को बुरा लगेगा की मै विदेशी लोगो की बढाई कर

Rajasthan police exam syllabus

Rajasthan police exam syllabus 2020  राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2020,इस परीक्षा का सिलेबस आपके सामने तैयार हैं ।  जो राजस्थान पुलिस की वेबसाइट से लिया गया है ।  तो दोस्तों आप भी हो जाइए एग्जाम की  तैयारी के लिए तैयार 🚨 हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा सिलेबस समझाने की कोशिश करेंगे, तो करते हैं शुरू ।   राजस्थान पुलिस का परीक्षा का जो चरण होगा  4 चरणों में इसकी परीक्षा होगी ।  प्रथम लिखित परीक्षा जिसके अंक होंगे 75 अंक होगें। दूसरे नंबर पर शारीरिक दक्षता परीक्षा उसके नंबर होंगे 15 अंक , तीसरे नंबर पर दक्षता परीक्षा जो सिर्फ कांस्टेबल चालक आवेदकों के लिए होगी उसके नंबर होंगे 15 अंक और चौथे नंबर पर आती है स्पेशल क्वालिफिकेशन जिसमें एनसीसी होमगार्ड और पुलिस से संबंधित कोई और उपाधि प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किए जाएंगे जो होंगे 10 अंक का यह तो हो गया सम्पूर्ण सिलेबस।  अब देखते है लिखित परीक्षा सिलेबस ,जो इस प्रकार है लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 75 अंकों का जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न होंगे । समय होगा 2 घंटे का ,अगर आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं, तो उस प्रश्न के अंक क

Rajasthan police vacancy 2020

  राजस्थान पुलिस भर्ती 2020 राजस्थान सरकार ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की 5000 पदों पर भर्ती निकाली है । इस भर्ती में दसवीं पास व्यक्ति अपना आवेदन कर सकता है। जिस भी व्यक्ति को पुलिस कॉस्टेबल राजस्थान सरकार में आवेदन पत्र भरना है, उसको अपना एसएसओ आईडी बनाना बहुत ही जरूरी है । क्योंकि बिना एसएसओ आईडी के यह फार्म नहीं भरा जा सकता। आवश्यक दस्तावेजों के तौर पर आधार कार्ड, एक फोटो, एजुकेशनल सर्टिफिकेट यह सभी दस्तावेज लेकर आप अपने नजदीकी ईमित्र पर पहुंच जाएं ताकि आपको फार्म भरने में कोई परेशानी ना हो ।जहां फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 19 जनवरी 2020 है, जितना जल्दी हो सके अपना फॉर्म सबमिट करें क्योंकि अंतिम दिनांक पर सरवर सबसे ज्यादा प्रॉब्लम करता है । अधिकतर मैंने देखा है कि हमारे विद्यार्थी अंतिम दिनांक का इंतजार करते रह जाते हैं । मैं स्वयं एक साइबर कैफे ई-मित्र चलाता हूं ,जहां पर अंतिम दिनांक को ही सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स अपने फॉर्म सबमिट करवाने के लिए आते हैं । तो आप सभी भाई बहनों से मेरा रिक्वेस्ट है कि 19 जनवरी 2020 से पहले जल्दी से जल्दी अपना फॉर्म सबमिट करवाएं । अगर आपको किसी प्रकार की